-काशी से प्रयागराज पहुंचा तमिल मेहमानों का दल
-संगम क्षेत्र में धार्मिक समूह का हुआ भव्य स्वागत
-संगम में डुबकी लगाई, बड़े हनुमानजी के दर्शन किया और चंद्रशेखर आजाद को किया नमन
प्रयागराज। काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के पांचवां दल के सोमवार को प्रयागराज आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। दल में धार्मिक समूह ने संगम में डुबकी लगाई, बड़े हनुमानजी के दर्शन किए और चंद्रशेखर आजाद को नमन किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण और उत्तर की संस्कृति में काफी अंतर है, लेकिन एक चीज समान है और वह अध्यात्मिकता।
धार्मिक समूह के लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि काशी में गंगा जी की आरती देखी और प्रयागराज में संगम का विहंगम नजारा। यह देखकर अलौकिक अहसास हुआ। काशी तमिल संगमम पर्यटकों के स्वागत में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किए। टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के वीआईपी घाट से संगम ले जाया गया, जहां उन्होंने स्नान किया। उन्हें तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में भी बताया गया।
इससे पूर्व संगम क्षेत्र में पहुंचने पर महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा मां कौशल्या, बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के टीम के सदस्यों काे स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाए गये सेल्फी प्वाइंट पर सदस्याें ने सेल्फी ली और गंगा की रेती पर सैंडआर्ट का अवलोकन करते हुए कलाकारों की तारीफ की।
इसके उपरांत टीम के सदस्य स्वामी नारायण मंदिर और चंद्रशेखर आजाद पार्क भी गए। शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। संस्कृति विभाग के अभिलेखागार विभाग की ओर से आयोजित क्रांतिकारियों पर केंद्रित अभिलेख प्रदर्शनी को देखा। इस अवसर पर दल के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।