पूर्व IPS थे मुख्य अतिथि; एनकाउंटर में पकड़ा गया था शाहिद पिच्चा
कानपुर में जेल से छूटने के बाद गैंगस्टर शाहिद पिच्चा का मंच पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व IPS अफसर रतन कुमार श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। बैकग्राउंड में गाना बज रहा था…नायक नहीं खलनायक हूं मैं…
गैंगस्टर शाहिद पिच्चा के ग्रैंड वेलकम का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि लोग शाही अंदाज में पिच्चा को माला पहना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। इसके साथ ही गैंगस्टर के खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई का आदेश दिया है।

शाहिद पिच्चा पर दर्ज हैं 35 मुकदमे
चमनगंज का रहने वाला शाहिद पिच्चा चमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर है। उसके खिलाफ कई थानों में हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और रंगदारी समेत 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद शाहिद पिच्चा को पुलिस ने जेल भेजा था। अभी दिसंबर में ही शाहिद जेल से जमानत पर बाहर आया है।
इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब नाम की संस्था ने नए साल पर चमनगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें बतौर चीफ गेस्ट रिटायर IPS रतन श्रीवास्तव शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि रतन श्रीवास्तव के जाने के बाद गैंगस्टर का स्वागत किया गया। वहीं पुलिस के एक्शन के बाद जो लोग वीडियो में दिखे हैं, वो पुलिस से भागे-भागे घूम रहे हैं।
अब जिला बदर करने की तैयारी
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अपराधियों को इस तरह से सम्मानित करना ठीक नहीं है। जिस संस्था ने सम्मानित किया है, उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
JCP लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 24 दिसंबर को ही शाहिद पिच्चा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। अब उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जांच में उसके खिलाफ 35 मुकदमों की लिस्ट सामने आई है।

