RS Shivmurti

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

31 अक्टूबर 2024 को ग्रामसभा कोरौता बाजार स्थित पटेल तालाब पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी आदमकद मार्बल प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोरौता (गोपालपुर) श्री दिनेश पटेल, श्री सूर्यबली पटेल, श्री लालजी पटेल, श्री भानु शंकर पटेल, श्री दिलीप सिंह पटेल, श्री नंदू मिस्त्री, श्री रवि पटेल, श्री सुरेंद्र सहगल, श्री आशीष गौतम, और श्री चंदन पटेल ने मिलकर इस ऐतिहासिक प्रतिमा का अनावरण किया।

RS Shivmurti

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लौहपुरुष सरदार पटेल के अमूल्य योगदानों और देश की एकता और अखंडता के प्रति उनके त्याग को स्मरण करना था। प्रतिमा अनावरण के इस अवसर पर गांव के नागरिकों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। श्रद्धेय दिनेश पटेल जी ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष हम सभी को देश की एकता और अखंडता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लेना चाहिए।

अन्य वक्ताओं ने भी सरदार पटेल के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और बताया कि किस तरह उन्होंने भारत को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर गांव के युवा वर्ग ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगाए।

सरदार पटेल की प्रतिमा का यह अनावरण कोरौता ग्राम के लिए गर्व का विषय है और यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके योगदान की याद दिलाती रहेगी।

इसे भी पढ़े -  बरेका में आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का लिया गया शपथ
Jamuna college
Aditya