magbo system

कपसेठी में निकली जयकारों के साथ राम सीता की भव्य झांकी

लोहाराडीह गांव का विजय दसमी मेले में रावण का विशाल पुतला हुआ दहन

ग्रामीणों की उमड़ी भारी भीड़,भक्तों ने लगाए जय श्री राम के नारे

विजय दशमी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।तो वही धर्म की नगरी काशी के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के कपसेठी(लोहाराडीह) गांव में बाल रामलीला समितियों द्वारा जयकारों के साथ राम-सीता की भब्य झांकी निकाली गई,

तद्पश्चात राम-रावण का मंचन कराया गया।इसके बाद रावण का विशाल पुतला दहन कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विजयदशमी का मेला लगाया गया।रावण का पुतला दहन होते ही राम भक्तों ने जमकर जयश्री राम के नारे लगाए।और भगवान राम,लछमण और सीता का विधि विधान से पूजा-अर्चना की तो वही बाल रामलीला समिति के आयोजक अरबिंद कुमार सिंह द्वारा विधिवत उनकी आरती की गई।वही लोगों ने कहा असत्य पर सत्य की जीत हुई।
बुराई का अंत हुआ।

सोमवार को भरत मिलाप के दौरान विभिन्न प्रकार के मनमोहक झांकिया भी निकाली गई। यह झांकी लोहाराडीह गांव से होते हुए कपसेठी बाजार और शिवदासपुर गांव तक गई इसके बाद पुनःवापस लोहाराडीह गांव आकर समाप्त हुई।इस दौरान गांव के सैकडों भक्त भगवान जयश्री राम का जयकारा लगाते हुए झांकी के साथ चल रहे थे। वही सुरक्षा के मद्देनजर कपसेठी थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम पुलिस बल के साथ भ्रमण करते नजर आए।

खबर को शेयर करे