RS Shivmurti

धनेथू गांव में धूमधाम से निकली भव्य राम बारात

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के धनेथू गांव में हर्षोल्लास के साथ भव्य राम बारात का आयोजन किया गया। इस बारात में बाजे-गाजे के साथ हाथी, घोड़े और ढेर सारे श्रद्धालु उपस्थित रहे। ग्रामीणों और रामभक्तों के सहयोग से निकली यह राम बारात पूरे क्षेत्र के लिए एक हर्ष का अवसर बनी।

RS Shivmurti

धनेथू गांव के पूर्व ग्राम प्रधान शिवप्रकाश दूबे ने बताया कि यह राम बारात गांव और क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गांव के लोगों के बीच आपसी सहयोग और समर्पण से इस आयोजन को भव्य रूप से संपन्न किया गया। राम बारात में शिवप्रकाश दूबे और उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया।

राम बारात के दौरान नेवढ़िया पुलिस प्रशासन और वालिंटियर भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए, जिससे पूरे आयोजन को सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न कराया गया। ग्रामीणों के लिए यह आयोजन विशेष रूप से गर्व और आनंद का विषय रहा, और पूरे क्षेत्र में इस आयोजन की चर्चा होती रही।

इस भव्य आयोजन से धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल पूरे गांव और क्षेत्र में छा गया, जिससे लोग बेहद उत्साहित और प्रसन्न नजर आए।

इसे भी पढ़े -  बनारस-आगरा वंदे भारत को मथुरा तक चलाने की तैयारी
Jamuna college
Aditya