RS Shivmurti

भव्य सजा पाली सती दादी का दरबार

खबर को शेयर करे

भव्य सजा पाली सती दादी का दरबार
श्री पाली सती दादी काशी मंडल की ओर से गर्ग गोत्री की कुलदेवी श्री पाली सती दादी जी का 7वां वार्षिक उत्सव दरबार श्री पाली सती दादी जी का बड़े ही धूमधाम से लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी के विनोद माली द्वारा दादी जी का भव्य दरबार सजाया गया जिसमें दादी जी मां स्वर्ण कमल आसन के रूप में दर्शन दिए व भक्त दर्शन करके धन्य धन्य हो गए।
सर्वप्रथम दादी जी की ज्योत संजय ही बेड़िया ने सपत्नी प्रज्वलित की।
बाँकुरा की उषा सलामपुरिया साथ समाज की 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ किया गया जिसमें दादी जी की जन्म की झांकी व विवाह की जीवित झांकी प्रस्तुत की गई।

RS Shivmurti

शाम को आमंत्रित अतिथि मंडल रानीगंज, कोलकाता, धनबाद, रांची व स्थानीय मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति के बाद आमंत्रित अतिथि कलाकार रानीगंज से आए श्री विवेक जी बगड़िया द्वारा दादी के मीठे मीठे भजनों से भक्तों मंत्र विभोर हो गए विवेक जी द्वारा गाए भजनों में नुआँ की सेठानी निहाल करसी ……. जगदंबे भवानी तेरा जीवन में छाया राज है…… आदि भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया उसके पश्चात दादी जी का भव्य चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग उत्सव आदि मनाया गया।
उसके पश्चात दादी जी को सवामणि का भोग अर्पण किया गया जो भक्तों में वितरित किया गया।
उत्सव में मुख्य रूप से ओम प्रकाश जी लोहिया, श्री प्रकाश जी लोहिया, मनीष लोहिया, जितेश लोहिया,सुरेश तुलस्यान,आशीष बेड़िया, आलोक लोहिया, विकास बेड़िया, रवि लोहिया, गणेश लोहिया (बंटी), श्रवण लोहिया, विशाल लोहिया, राधेश्याम लोहिया आदि उपस्थिति रहे।

इसे भी पढ़े -  काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव का भव्य हरियाली शृंगार
Jamuna college
Aditya