RS Shivmurti

बाल दिवस पर वाराणसी पब्लिक स्कूल में हुई रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी।

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 बाल दिवस (पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस) वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर, लोहता में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया इस अवसर पर बच्चों के द्वारा तोड़ मंगलम, बचपन के रंग, मस्ती की टोली, छोटे कदम, बड़ा धमाल, सपनों की उड़ान, मेरे घर राम आएंगे आदि कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति हुई ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय तथा प्रधानाचार्या श्रीमती मीना अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संचालिका विशष्टिता राय तथा शीतल त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोहता थाना उपनिरीक्षक श्री अमित कुमार यादव व अदिति पटेल पुत्री सेवापुरी विधायक नील रतन सिंह पटेल वाराणसी तथा विद्यालय के निदेशक अमित पाण्डेय उपनिदेशक शशिकान्त गुप्ता व आर0एन0 जायसवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती मीना अवस्थी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक गण व कर्मचारी उपस्थित थे ।
यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना अवस्थी ने दी।

RS Shivmurti

इसे अपने तरीके से बना कर डीजी विथ हेडिंग

इसे भी पढ़े -  वाराणसी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल दिवस (विंग स्टार 2024) का भव्य आयोजन
Jamuna college
Aditya