RS Shivmurti

काशी में आयोजित हुआ भव्य मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti



दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं उनको राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मिलित करने हेतु अनमोल सेवा समिति व दिव्य समाज वाराणसी द्वारा बाबतपुर स्थित बनारस किला में आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो का आयोजन हुआ जिसकी मुख्य अतिथि इंटरनेशनल दिव्यांग पैरा शूटर सुमेधा पाठक रही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में सामान्यजनों से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी कृपानंद जी महाराज ने कहा कि भारत में दिव्यांग जनों का एक सशक्त इतिहास रहा है।
इस अवसर पर दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक दिव्यांगजनों का है यदि उन्हें संसाधन उपलब्ध कराया जाए तो वे देश के उन्नति में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।
फैशन शो में बड़ी संख्या में दिव्यांग महिला व पुरुष ने फैंसी ड्रेस में कैट वाक् किया जिसे देखकर जनसभा न केवल अचंभित रह गई बल्कि तालिया के गडगडाहट से उनका उत्सवर्धन व समर्थन किया। फैशन शो 2024 के बेस्ट अवार्ड राजेश जी ग्वालियर रहे तथा महिला में डॉ दीप्ति भटनागर रही है। पूरे देश लगभग 70 दिव्यांग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
कार्यक्रम में अशोक चौरसिया जी, श्री अरविंद चक्रवाल, राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ संजय चौरसिया जी, प्रो मंगला कपूर एवं रोटरी क्लब के अजय दुबे, इंदु दुबे व मिस्टर नॉर्थ इंडिया राहुल चौरसिया, डॉ सीमा मिश्रा, सुखीजा एवं नीलू राय, प्रदीप सोनी मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में बनारस सहित उत्तर प्रदेश की मिस इंडिया मिसेज बनारस जिसमें श्वेता तिवारी जी, प्रज्ञा पांडे जी , दीपा मुखर्जी जी नेहा सिंह पूजा सिंह रही।
कार्यक्रम में किरण सोसाइटी, देवा सेंटर, परिवर्तन, समाकलन दिव्यांग संस्थान, प्रेम ज्योति, जीवन ज्योति, मणि मेमोरियल सोसायटी, जन विकास समिति, नव वाणी, हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साभार

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  एमएलसी ने इंटरलॉकिंग एवं केसी ड्रेन सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
Jamuna college
Aditya