RS Shivmurti

प्रथम सब जूनियर राष्ट्रीय रिंग टेनिस चैंपियनशिप 2024-25 का भव्य शुभारंभ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रथम सब जूनियर राष्ट्रीय रिंग टेनिस चैंपियनशिप 2024-25 का शुभारंभ 22 दिसंबर 2024 को वाराणसी के देवा संस्कार इंग्लिश स्कूल, लमही के प्रांगण में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. तेजराज सिंह (मेंटर, भारतीय रिंग टेनिस महासंघ) थे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. ज्वेल बसरा (अध्यक्ष, भारतीय रिंग टेनिस महासंघ), के.आ.बी. श्यामसुंदर (महासचिव), और ऐ. यदुयीआ (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) शामिल रहे।

RS Shivmurti

इस प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 12 राज्यों – तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना, चंडीगढ़, गुजरात, दमनदीप, उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेली जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस संघ के चेयरमैन हर्ष मधोक, अध्यक्ष अमित पांडे, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष आनंद सिंह, और अन्य प्रमुख सदस्य जैसे गुरविंदर सिंह, नीलेश मिश्रा, डॉ. अमित मौर्य, निशांत सिंह, समीर पटेल, ए.के. रघुवंशी, प्रखर शुक्ला, और भोला विश्वास सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस संघ की महासचिव मनीषा रानी ने किया।

आज का परिणाम

चैंपियनशिप के पहले दिन उत्तर प्रदेश और दमनदीव के बीच हुए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दमनदीव को 4-2 से हराया।

इसे भी पढ़े -  वी.डी.ए. करेगा शिवपुर मिनी स्टेडियम का कायाकल्प
Jamuna college
Aditya