magbo system

गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल में हृदय रोग विभाग, नेत्र व नर्सिंग कॉलेज के नये विंग का भव्य शुभारंभ

Shiv murti

वाराणसी, 22 जून 2025 — आस्था और संस्कृति की धरती काशी में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब एक ही मंच से चिकित्सा और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण संस्थाओं का उद्घाटन हुआ। गंगा सेवा सदन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक साथ ही कार्डियोलॉजी विभाग, नेत्र चिकित्सा विभाग और नर्सिंग कॉलेज के नए विंग का भव्य शुभारंभ अत्यंत गरिमामयी समारोह में सम्पन्न हुआ।

इस बहुआयामी उद्घाटन समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, समाजसेवी, पत्रकार और स्थानीय जनमानस बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ. ए के गुप्ता, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आर के यादव उपस्थित रहे —
इन सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तीनों संस्थाओं के शुभारंभ की घोषणा की।
इस उद्घाटन की खास बात यह रही कि एक ही परिसर में गंगा सेवा सदन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ-साथ
कार्डियोलॉजी विभाग का आधुनिक विंग,
नेत्र चिकित्सा (Eye Care Unit) का पूर्ण विकसित सेंटर,
और नर्सिंग कॉलेज के नए भवन और प्रशिक्षण सुविधाओं का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर नवीन तकनीकी उपकरणों, शिक्षकों की नई नियुक्तियों और व्यावसायिक प्रशिक्षण की विस्तृत योजनाओं की भी घोषणा की गई।
गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल अब एक पूर्ण मल्टीस्पेशलिटी इकाई के रूप में कार्य करेगा, जिसमें हृदय, नेत्र, स्त्री रोग, शिशु रोग, आर्थोपेडिक, जनरल मेडिसिन, इमरजेंसी के साथ-साथ ICU और OT जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। डिजिटल रिकॉर्ड, 24×7 सेवाएं और प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम इसकी विशेषता है।
चेयरमैन श्री राकेश मौर्य ने कहा –

चेयरमैन राकेश मौर्य


“आज हम केवल इमारतें नहीं खोल रहे, बल्कि सेवा के द्वार खोल रहे हैं। हमारा यह प्रयास वाराणसी ही नहीं, पूरे पूर्वांचल को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा देने के लिए है। Cardiology, Eye और Nursing के ये नए विंग युवाओं और रोगियों के लिए वरदान सिद्ध होंगे।”
निदेशिका श्रीमती सुशीला मौर्य ने कहा कि

निदेशिका श्रीमती सुशीला मौर्य


“मेरा सपना था कि हमारी बेटियाँ और बेटे नर्सिंग में पढ़ें और हमारे शहर में ही उन्हें प्रशिक्षण मिले। आज जब नर्सिंग कॉलेज का नया विंग खुला है, तो वह सपना पूरा होता दिख रहा है। यह संस्थान सेवा, संवेदना और संस्कार का संगम होगा।”
चेयरमैन राकेश मौर्या ने बताया कि कार्डियोलॉजी विंग में यहाँ की Cath Lab, ECG, Echo, TMT और हृदय रोग के लिए समर्पित ICU किसी भी मेट्रो हॉस्पिटल से कम नहीं है।
Eye Care Unit में ओपीडी, सर्जरी, लेज़र तकनीक और ऑप्टिकल सेवाओं का पूरा सेटअप मरीजों को मिलेगा।
डायरेक्टर सुशीला मौर्या ने नर्सिंग कॉलेज के नये विंग में Skill Lab, Advanced Anatomy Models, Clinical Posting System और Placement Desk जैसी सुविधाओं की जानकारी दी।


कार्यक्रम में बनारस की सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप वंदना, कथक और गायन प्रस्तुतियाँ हुईं। अंत में डायरेक्टर श्री सुशीला मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल शुरुआत है — आगे हम पूरे पूर्वांचल के लिए प्रेरणा बनेंगे।
चेयरमैन राकेश मौर्या ने अस्पताल की
भविष्य की योजनाएं क्या रहेगी इसपर भी प्रकाश डाला । जिसमे
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला,
ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल आउटरीच,
नर्सिंग छात्रों के लिए इंटरनेशनल ट्रेनिंग टाईअप,
महिला एवं बाल स्वास्थ्य के लिए समर्पित कैंपेन,

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti