शिवपुर स्थित श्री फलहारी बाबा आश्रम में 1 दिसंबर 2024 से श्रीमद् भागवत कथा, श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं संत दर्शन-आशीर्वचन कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। इस आयोजन में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल होंगे।
आयोजन के मुख्य आयोजक, महंत रामदास त्यागी ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक चलेगा। आयोजन में क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों का सहयोग अहम भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में सतुआ बाबा आश्रम के महामंडलेश्वर संतोष दास मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ 1 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ होगा। 2 दिसंबर को मंडप प्रवेश, देव पूजन, अग्नि स्थापना और हवन की शुरुआत होगी। कथा वाचन का कार्य सुप्रसिद्ध बाल विदुषी देवी शिवांगी किशोरी जी के मुखारविंद से किया जाएगा, जिसमें श्रोताओं को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 9 दिसंबर को संत दर्शन सत्संग, आशीर्वचन, कथा विश्राम, पूर्ण आहुति और विशाल भंडारे का आयोजन होगा। प्रचार मंत्री कमलेश केशरी ने बताया कि इस भव्य आयोजन में क्षेत्रवासियों को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ सत्संग और महायज्ञ का लाभ प्राप्त होगा।
यह आयोजन पूरे क्षेत्र के लिए आध्यात्मिकता, सामुदायिक सहयोग और भक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करेगा।