वाराणसी स्थित सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल, कमच्छा में दिनांक 6 दिसंबर 2024 को वार्षिकोत्सव “अभिव्यक्ति-2024” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ श्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ और ओपल हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. पूनम राय तथा विशिष्ट अतिथि लिटिल पलावर हाउस स्कूल की निदेशक श्रीमती अदिति गुलाटी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्षा और काशी हिंदू विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर सुषमा घिल्डियाल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित मदन मोहन मालवीय और डॉ. एनी बेसेंट की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। ईशावास्योपनिषद के मंत्रोच्चार के बाद प्रधानाचार्य श्री पंकज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्रों व शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं।
मुख्य अतिथि डॉ. पूनम राय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सफलता के लिए अनुशासन और परिश्रम का महत्व बताया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती अदिति गुलाटी और प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने भी अपने विचार साझा कर छात्राओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सांगीतिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। प्राथमिक अनुभाग के बच्चों ने “वसुधैव कुटुंबकम” विषय पर प्रस्तुति देते हुए ‘संपूर्ण संसार एक परिवार है’ का संदेश दिया। इस प्रस्तुति का निर्देशन सुधा पांडे, निधि मिश्रा, अभिलाष मिश्रा और आयुषी श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम का समापन उप-प्रधानाचार्या डॉ. रश्मि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। शैक्षिक और गैर-शैक्षिक स्टाफ के सहयोग से “अभिव्यक्ति-2024” का आयोजन अत्यंत सफल रहा।