दिनांक 09.10.2024 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सप्तमी तिथि पर देवी माँ के भजनों की संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंदिर के धाम स्थित मंदिर चौक में भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं, मंदिर न्यास के अधिकारीगण एवं कार्मिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर श्री शम्भू शरण और नायब तहसीलदार श्री मिनी एल. शेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन कलाकार श्री अमित रॉय, श्री ब्रिजेश प्रजापति, श्री शशि भूषण मिश्र, सुश्री रंजना रॉय, श्री राकेश तिवारी, और अन्य कलाकारों ने भक्तिभाव से देवी माँ के भजनों की प्रस्तुतियाँ दीं। भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया, जिससे वातावरण भक्ति और आनंद से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा काशी स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी एवं नवरात्रि की अधिष्ठात्री देवी माँ कालरात्रि को सोलह श्रृंगार सामग्री एवं वस्त्र भेंट स्वरूप अर्पित किए गए।
इस कार्यक्रम में सनातन परंपराओं के महत्व को रेखांकित करते हुए मंदिर न्यास ने सभी सनातन मतावलंबियों से अनुरोध किया कि वे अपनी भावनाएँ और सुझाव साझा करें, ताकि धार्मिक आयोजनों को और अधिक उपयोगी एवं सार्थक बनाया जा सके।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
- प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा देवी माँ के भजनों की प्रस्तुति
- श्रद्धालुओं की भक्ति से परिपूर्ण भागीदारी
।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।