
बरहनी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा में सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी सुभाष राम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई और विद्युत व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर गांव में स्वच्छता और बिजली व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और विकास विभाग की होती है। अगर कहीं लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी और ग्राम प्रधान पर कार्रवाई तय है।
सुभाष राम ने गांव में कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई और स्ट्रीट लाइटों की कार्यप्रणाली की भी जांच की। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब गांव के लोग भी सहयोग करेंगे और अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने में रुचि दिखाएंगे।
