RS Shivmurti

सरकार हर वर्ग के लोगों को बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध करा रही है-रविंद्र जायसवाल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 155.4 लाख रूपये लागत से होने वाले छः निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

RS Shivmurti

युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ निर्माण परियोजनाओं को तत्काल पूर्ण कराए

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत 155.4 लाख रूपये लागत से होने वाले छः निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों की बुनियादी सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रही है। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ इन कार्यों को तत्काल पूर्ण कराए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
    इस अवसर पर नारायणपुर वार्ड में 6.08 लाख की लागत से शिवपुर कोट में प्रकाश मौर्य के मकान से प्रदीप गुप्ता के मकान तक इंटरलाकिंग कार्य, 19.76 लाख की लागत से प्रताप नगर कालोनी रमावती देवी मं.नं. एसएच/41-के-21आर0से मुन्नी देवी के मकान नं0 एस0एच0 5/41-2एम-3एम तक सड़क निर्माण कार्य, तरना वार्ड में 41.55 लाख की लागत से शिवपुर महेशपुर अग्रसेन रोड़ स्थित घनश्याम नगर कालोनी में विशाल श्रीवास्तव के मकान नं. एसएच 10/30-ए-यू- एस से होते हुए संजय सिंह के मकान 231 मीटर तक इण्टरलाकिंग का कार्य, शिवपुर वार्ड में 5.27 लाख की लागत से एस0एच0 17/92 सच्चेलाल के मकान से हनुमान मंदिर तक गली की इंटरलाकिंग कार्य, 15.29 लाख की लागत से इन्द्रपुर खोरी में मनोज गुप्ता के मकान से विजय मिश्रा के मकान तक इंटरलॉकिंग का कार्य तथा सिकरौल वार्ड में 67.19 लाख की लागत से विक्रांत दूबे के म.नं. एस0 2/624,1 होते हुये कैलाश नाथ सोनकर के घर 283 मीटर तक इण्टरलाकिंग का कार्य का शिलान्यास किया।
   इस अवसर पर अरविंद सिंह, पार्षद संदीप रघुवंशी, बलिराम कनौजिया, दिनेश यादव, अरविंद जायसवाल, अवधेश राय, अरविंद मास्टर तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े -  आठ निरीक्षक समेत दस इधर से उधर
Jamuna college
Aditya