magbo system

Editor

मालवाहक आटो पलटी चालक की मौत

VK Finance


लोहता। थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही मार्ग पर बहादुर मार्केट के अंतरा गैस एजेंसी के पास मंगलवार की सांयकाल एक मालवाहक आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दबकर चालक की मौंत हो ग ई। सूचना पाकर पुलिस मौंके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि हीरालाल पासवान 50 वर्ष ग्राम चलकी पोस्ट दौलतपुर थाना कोदावनपुर जिला बेगूसराय बिहार भीटारी में रहकर एक मालवाहक आटो से गैस सिलेंडर की सप्लाई करता था। मंगलवार की सांयकाल भीटारी में राहुल गैस एजेंसी पर खाली सिलेंडर उतारकर वापस चांदपुर की तरफ जा रहा था। जब वह बहादुर मार्केट के अंतरा गैस एजेंसी के पास पहुंचा तो एक साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में आटो पलट गया। जिसके निचे दबकर उसकी मौंत हो ग ई। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राज दर्पण तिवारी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment