


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। इस साल पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है, जो पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच है। पिछले 24 घंटों में 63.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है, जिसमें प्रयागराज में 10 मिलीमीटर, झांसी में 37 मिलीमीटर और लखनऊ में भारी बारिश शामिल है।

मौसम केंद्र के वरिष्ठ ने बताया कि मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लखनऊ समेत कई जिलों में देर शाम तेज बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में आज रुक-रुककर बारिश की संभावना है उनमें लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती शामिल हैं। इन जगहों पर अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।