RS Shivmurti

इस साल अच्छी बारिश का पूर्वानुमान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। इस साल पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है, जो पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच है। पिछले 24 घंटों में 63.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है, जिसमें प्रयागराज में 10 मिलीमीटर, झांसी में 37 मिलीमीटर और लखनऊ में भारी बारिश शामिल है।

RS Shivmurti

मौसम केंद्र के वरिष्ठ ने बताया कि मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लखनऊ समेत कई जिलों में देर शाम तेज बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में आज रुक-रुककर बारिश की संभावना है उनमें लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती शामिल हैं। इन जगहों पर अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

इसे भी पढ़े -  सुप्रीम कोर्ट का NEET परीक्षा के ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों के रिजल्ट पर बड़ा फैसला
Jamuna college
Aditya