RS Shivmurti

₹78 हजार के रिकॉर्ड स्तर पर सोना

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

इस साल ₹14,889 महंगा हुआ, चांदी भी करीब ₹5,000 बढ़कर ₹97,254 प्रति किलो पर पहुंची
~~~
सोना और चांदी आज यानी 21 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 804 रुपए बढ़कर 78,241 रुपए पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले इसके दाम 77,410 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं, चांदी की कीमत में 4,971 रुपए की तेजी रही और यह 97,254 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है। इससे एक दिन पहले चांदी 92,283 रुपए पर थी। इससे पहले चांदी ने 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो का हाई बनाया था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  भारत ने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने को कहाः इजराइली सेना घुसपैठ की तैयारी में, अमेरिका-फ्रांस ने जंग रोकने की मांग की
Jamuna college
Aditya