RS Shivmurti

गोगपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन ।

खबर को शेयर करे

महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा

RS Shivmurti

सोनभद्र। भारत बंद के समर्थन में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ( गोगपा) कार्यकर्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा। उधर आदिवासी आजादी मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी भारत बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।
गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया कि भारत बंद के आह्वान पर समर्थन में कलेक्ट्रेट पर यह कार्यक्रम रखा गया। जिले भर के आदिवासी समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत बंद के समर्थन में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया की अगुवाई में जिले के आदिवासियों, वनवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एडीएम को सौंपा गया।
प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नगेन्द्र सिंह श्याम, रीनू भारती, रामेश्वर उरेती, श्री राम टेकाम, विजय आयाम, जब्बर उरेती,महादेव मरकाम, अशोक कुमार कोल, रामजग खरवार, राजेंद्र खरवार आदि शामिल रहे।
उधर आदिवासी आजादी मोर्चा तेनुडाही, सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा के अध्यक्ष रामजतन खरवार के नेतृत्व में भारत बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बैठक कर अपनी भड़ास निकाली। मुख्य अतिथि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी सोनभद्र के प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने भी भारत बंद का समर्थन करते हुए अपना विचार व्यक्त किया। इसके अलावा मोर्चा के सचिव रामजनम कुशवाहा, उपाध्यक्ष आनन्द खरवार ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े -  हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री की मौत,बहू के साथ जा रही थी बिहार

रिपोर्ट – कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya