छापेमारी में बरामद हुई 9 लड़कियां,देह व्यापार लिप्त थी लड़कियाँ

खबर को शेयर करे

बस्ती

बस्ती एसपी अभिनन्दन के छापेमारी में बरामद हुई 9 लड़कियां,देह व्यापार लिप्त थी लड़कियाँ,5 पुरुषों को भी पुलिस ने पकड़ा।

बस्ती जिले में काफी सालो से सफेदपोश के संरक्षण में चल रहे देह व्यापार के कारोबार पर आखिरकार बस्ती पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। इस कार्यवाही की अगुवाई खुद कप्तान अभिनंदन ने की और फोर्स के साथ लाइव रेड मारकर कई युवक और युवतियों को बरामद किया।

एसपी अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद आज पुलिसिया कार्यवाही की गई, जिसमें मौके पर एक घर में देह व्यापार करते कई लड़कियां मिलो जिनके साथ कुछ लड़के भी थे, इन सभी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है इसके बाद जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  गाय के दूध के उत्पादन में भी नंबर वन बनेगा यूपी