magbo system

आशा लाइब्रेरी की बालिकाओं ने किया योगाभ्यास

Shiv murti

स्वस्थ जीवन, शांत मन एवं निरोगी शरीर के लिए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं-कैप्टन राजीव पाण्डेय

वाराणसी जिले के चौबेपुर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भंदहा कला ग्राम स्थित आशा पुस्तकालय में बालिकाओं ने योगाभ्यास किया । इस अवसर पर योगाचार्य कैप्टन राजीव पाण्डेय ने कहा कि स्वस्थ जीवन, शांत मन एवं निरोगी शरीर के लिए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा. योग प्रशिक्षिका गीता पाण्डेय ने बालिकाओं को बताया कि कम्यूटर और मोबाइल से अधिक समय पढ़ाई करने पर होने शारीरिक परेशानियों का समाधान योग के माध्यम से किये जाने के बारे में समझाया।
इस अवसर पर वल्लभाचार्य पाण्डेय, सौरभ चन्द्र, साधना, ज्योति, दीन दयाल, महेश, प्रदीप सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti