मुजफ्फरनगर में कोर्ट मैरिज के बाद युवती की गोली मारकर हत्या

Shiv murti

कार में मिला शव, पति ने मामा पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवती की कोर्ट मैरिज के कुछ दिनों बाद ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर केलोरा गांव की है, जहां कार के अंदर युवती का शव मिला। युवती की पहचान मेरठ के बहसूमा क्षेत्र की निवासी हिमांशी के रूप में हुई है। हिमांशी मुजफ्फरनगर के रसूलपुर में अपने मामा भरतवीर के घर रहती थी।

घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हिमांशी के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की हत्या उसके मामा ने की है। पति के अनुसार, मामा द्वारा रुपयों की मांग की जा रही थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। पति का कहना है कि मामा ने इसी कारण उसकी पत्नी को गोली मार दी।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे अन्य कारण तो नहीं हैं। हिमांशी के परिवार और उसके पति से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में और स्पष्टता आएगी।

हत्या की इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग घटना के पीछे की वजह को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti