
राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में शरदीय नवरात्र के अष्टमी पर कन्या पूजन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कन्या पूजन के दौरान आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने कन्या पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया उसके उपरांत 51 कन्याओं को पांव धोकर तथा उनको तिलक लगाकर कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया सभी कन्याओं को भोजन के रूप में मिष्ठान, पकवान, फलाहार ग्रहण कराया।कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल बीडीओ सुरेंद्र यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजीत कुमार सिंह, मुख्य सेविका, सरला, दीपिका ,बिंदु यादव, माधुरी सरिता, स्नेहा, सीमा, मीना इत्यादि आंगनबाड़ी सहायिका तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।