रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के लठिया बाईपास रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिवाजी नगर कंदवा निवासी शिखा मिश्रा 22 वर्षीय नामक युवती की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार विजेन्द्र मिश्रा अपनी पुत्री शिखा मिश्रा के साथ मंगलवार को अपने कार चालक विशाल के साथ के आई टी कालेज मिर्जामुराद गयी थी। वापस घर लौटते समय लठिया बाईपास रोड पर ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे शिखा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और विशाल हल्का चोट लगी। सूचना पर पहुंची चौकी प्रभारी अखरी विशाल सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला।घटना की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। पिता विजेन्द्र व माता मिंता मिश्रा का रो रोकर बुरा हाल था।
