magbo system

गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत

प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा को रद्द कर दिया है।

जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया, जिसमें गाजीपुर की ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलट दिया गया। इससे अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता बरकरार रहेगी और उनकी संसद की सदस्यता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 4 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था। पिछले साल 29 अप्रैल को गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई गई थी, जिससे उन्हें जेल जाना पड़ा था और उनकी संसद की सदस्यता निरस्त हो गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने के कारण उनकी सदस्यता बहाल हो गई थी।

खबर को शेयर करे