सपा ने गाजीपुर संसदीय सीट के लिए अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. अफजाल फिलहाल बसपा के सांसद है. अफजाल को टिकट देकर सपा ने भाजपा के सामने मजबूत दावेदारी पेश की है. अफजाल अंसारी अब तक 10 बार चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें वह 07 चुनाव जीत चुके हैं. तीन बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. शुरुआती दौर में अफजाल वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी से राजनीतिक की शुरुआत की थी. मोहम्मदाबाद से विधानसभा चुनाव लड़े और विधायक बने इसके बाद उनकी जीत का सिलसिला 1989 से 93, 96 तक चलता रहा. वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के कृष्णा नंद राय से हार गए थे. हालांकि 2009 और 2014 लोकसभा में भी उनको हार का मुंह देखना पड़ा. वर्ष 2019 में अफजाल अंसारी ने सपा-बसपा गठबंधन में बसपा से चुनाव लड़कर तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को हरा दिया था. एक बार फिर सपा हाई कमान ने उनपर दाव लगाया है.