magbo system

हो रही जय जयकार, राम तेरे मंदिर में

हो रही जय जयकार, राम तेरे मंदिर में
Shiv murti

मंदिरों में जब आरती की लौ जगमगाती है और भक्तों की आवाज़ एक सुर में उठती है, तो वातावरण राममय हो जाता है। हो रही जय जयकार, राम तेरे मंदिर में की गूंज भक्ति को और भी गहरा बना देती है। यह जयकारा सिर्फ शब्द नहीं बल्कि आस्था और प्रेम का अद्भुत संगम है।

Ho Rahi Jaykar Ram Tere Mandir Mai

हो रही जय जयकार, राम तेरे मंदिर में

भक्तों की लगी है कतार राम तेरे मंदिर में…

राम तेरे मंदिर में ब्रह्मा जी आए,

ब्रह्मा जी आए संग ब्राह्मणी णी को लाए,

वेद पढ़े दिन रात, राम तेरे मंदिर में…

राम तेरे मंदिर में, विष्णु जी आए

विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी अ आई,

शंख बजे दिन रात, राम तेरे मंदिर में…

राम तेरे मंदिर में भोले जी आए,

भोले जी आए संग में गौरा मैया लाए

डमरू बजे दिन रात, राम तेरे मंदिर में…

राम तेरे मंदिर में कान्हा जी आए,

कान्हा जी आए संग में राधा रानी लाए,

मुरली बजे दिन रात, राम तेरे मंदिर में…

राम तेरे मंदिर में ऋषि मुनि आए,

ऋषि मुनि आए संग में भक्तों को लाए

भजन करे दिन रात राम तेरे मंदिर में…

भक्तिभाव से उच्चारित हो रही जय जयकार, राम तेरे मंदिर में का स्वर हर हृदय में राम नाम का दीपक जला देता है। यह भजन हमें धर्म और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रभु राम के चरणों में समर्पण का यह भाव ही जीवन को सच्ची शांति और आनंद प्रदान करता है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti