RS Shivmurti

जनरेटर चोर धराया, पुलिस ने चोर को भेजा जेल।

खबर को शेयर करे

मिर्जामुराद: थाना क्षेत्र के गौर गांव में बीते तीन दिन पूर्व घर के बरामदे में रखा जनरेटर चोर मौका देख उठा ले गया। जिसका खुलासा आज मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने किया। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि 21 तारिक की रात में राजू चौधरी के घर में किराए वाली जनरेट को चोर उठा ले गए थे जिसका मुकदमा लिखकर जांच पड़ताल हो रही थी कि मुखबिर खास सूचना मिली कि चोरी की 5 केवी की जनरेटर मंगरू उम्र 21वर्ष ऊर्फ मन्नर पुत्र बदरू निवासी खालिसपुर थाना मिर्जामुराद बेचने की नियत से ज्ञानपुर नहर पुलिया के पास खड़ा है। मुखबीर की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया, और उसके पास से चोरी की जनरेटर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मकसूदन तिवारी, उपनिरीक्षक महिला गोल्डी, कांस्टेबल इंद्रदेव शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आजमगढ़ गांव में दिखा तेंदुआ, तेंदुआ को पकड़ने में ड्यूटी वन विभाग की टीम इलाके में दहशत
Jamuna college
Aditya