RS Shivmurti

गंगा का जलस्तर घटा, बाढ़ का खतरा अभी भी बरकरार

खबर को शेयर करे

वाराणसी। गंगा नदी के जलस्तर में शनिवार को भी लगातार गिरावट दर्ज की गई, जिसमें जलस्तर प्रति दो घंटे में एक सेंटीमीटर घट रहा था। पिछले चार दिनों में कुल 1.44 मीटर की कमी आई है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर 68.38 मीटर पर स्थिर था, जो बुधवार से घटने लगा। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, शनिवार रात आठ बजे तक जलस्तर 66.94 मीटर तक पहुंच गया। बाढ़ का पानी उतरने के बाद अस्सी घाट समेत कई घाटों की सीढ़ियां अब दिखने लगी हैं, लेकिन कई स्थानों पर कीचड़ जमा हो गया है, जिसकी सफाई एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। हालांकि, घाट के अनुभवी नाविकों का मानना है कि गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ सकता है, क्योंकि सितंबर माह में गंगा का उफान सामान्य है। पहले भी इसी महीने में बाढ़ का सामना करना पड़ा है। नए अस्सी घाट पर शनिवार को भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिन्हें किनारे जाने से रोकने के लिए पुलिस को कई बार सख्ती बरतनी पड़ी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सीपी ने फीता काटकर किया नवसृजित पुलिस चौकी भदवर का लोकार्पण,हेरिटेज चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने अस्पताल के समीप बनवाई नई चौकी पुलिस चौकी
Jamuna college
Aditya