वार्निंग लेवल के करीब गंगा, मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने मोटर बोट से भ्रमण कर देखा हालात

खबर को शेयर करे

वाराणसी। गंगा इस समय उफान पर हैं। वाराणसी में गंगा वार्निंग लेवल से मात्र एक मीटर नीचे बह रही हैं। ऐसे में खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए मंडलायुक्त एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को मोटर बोट पर सवार होकर गंगा में भ्रमण किया। आदिकेशव घाट से रविदास घाट तक ब्रमण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान संभावित बाढ़ से निबटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने बताया कि गंगा इस समय वार्निंग लेवल से एक मीटर नीचे बह रही हैं। प्रशासन की ओर से सारे इंतजाम किए गए हैं। बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही वहां मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि पूरी तरह से अलर्ट रहें। बाढ़ चौकियों में आने वाले लोगों को निर्धारित मानक के अनुरूप समस्त सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए, इसको लेकर सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को तत्काल बाढ़ राहत चौकियों तक पहुंचाया जाए। रेस्क्यू टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि सलारपुर में तीन घर बाढ़ प्रभावित हुए हैं। प्रभावित लोगों को बाढ़ चौकी पर पहुंचा दिया गया है। वाराणसी में यदि बाढ़ की स्थिति होती है तो तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इसे भी पढ़े -  लंबित वादों के निस्तारण के लिए ऑनलाइन केश मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी
Shiv murti