झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ चलती कार में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। पीड़िता का अपहरण कर उसे 4 घंटे तक कार में घुमाया गया। गैंगरेप के बाद, एक आरोपी ने उसकी मांग भर दी। इसके बाद उसे लगभग 15 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया गया। घटना के बाद पीड़िता बदहवास हालत में नंगे पैर अपने बुआ के घर पहुंची और आपबीती सुनाई। पीड़िता के पिता जब रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि “तुमसे तुम्हारी बेटी नहीं संभल रही है।” पुलिस ने घटना की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।