RS Shivmurti

रेलवे कैबिन से बैटरी व कॉपर प्लेट की चोरी कर खरीद/बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 09 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 अदद बैटरी, कॉपर प्लेट व चोरी के बिक्री का रूपया बरामद

खबर को शेयर करे

रेलवे कैबिन से बैटरी व कॉपर प्लेट की चोरी कर खरीद/बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 09 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 अदद बैटरी, कॉपर प्लेट व चोरी के बिक्री का रूपया बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा चोरी की घटना पर रोक लगाने व चोरी के सामन की बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना चुनार पुलिस, एस.ओ.जी, सर्विलांस व रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 05.01.2024 को थाना चुनार पुलिस, एस.ओ.जी., सर्विलांस व रेलवे पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत शिवशंकरी धाम मंदिर के पास से चोरी की योजना बना रहे 05 शातिर चोर 1.विनोद कुमार पटेल पुत्र सुभाष सिंह पटेल, 2. शिवम पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, 3. विशाल साहनी पुत्र यसवन्त साहनी, 4. सत्यम पटेल पुत्र रामसखी, 5. सुजीत कुमार पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर चोरी के समानों का खरीद/बिक्री करने वाले गैंग के अन्य 04 अभियुक्त 6. राहुल गुप्ता पुत्र रामलतित गुप्ता, 7. अनिल गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता, 8. कृष्ण कुमार उर्फ रिकू अग्रहरी व 9. अरूण अग्रहरी पुत्र विजय अग्रहरी को थाना चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 07 अदद बैटरी (12 वोल्ट), कॉपर प्लेट ( वजन करीब 21 किलो 700 ग्राम ), 01 अदद लोहे का सम्बल, 01 अदद छेनी, 01 अदद हथोड़ी, 01 पल्लास, 02 अदद पेचकस, 01 अदद कटर तथा चोरी के सामानों की बिक्री से प्राप्त 4350 रू0 व 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0 07/2024 धारा 457,380,411,413,414 भादवि में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण पूछताछ — गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग है जो दिन में रेकी कर रात में योजना के तहत रेलवे कैबिन में लगने वाली बैटरी, कॉपर प्लेट व अन्य प्रकार के सामानों को चुराकर कबाड़ व्यापारी (चोरी के सामान की खरीद/बिक्री करने वाले) राहुल गुप्ता, अनिल गुप्ता, कृष्ण कुमार उर्फ रिंकू अग्रहरी व अरूण अग्रहरी उपरोक्त को बेच देते जिससे हमें अच्छी आमदनी हो जाती है तथा अर्जित धन को आपस में बाट लेते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—

RS Shivmurti
  1. विनोद कुमार पटेल पुत्र सुभाष सिंह पटेल निवासी भभूआर नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-21 वर्ष ।
  2. शिवम पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्र प्रकाश पाण्डेय निवासी बैकुठपुर नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-21 वर्ष ।
  3. विशाल साहनी पुत्र यसवन्त साहनी निवासी नारायनपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-18 वर्ष ।
  4. सत्यम पटेल पुत्र रामसखी निवासी साहूपुरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, उम्र करीब 25 वर्ष ।
  5. सुजीत कुमार पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल निवासी भभूआर नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 20 वर्ष ।
  6. राहुल गुप्ता पुत्र रामलतित गुप्ता निवासी नौसरथा थाना बबुरी जनपद चन्दौली, उम्र करीब 18 वर्ष।
  7. अनिल गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता निवासी पथरौरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 36 वर्ष ।
  8. कृष्ण कुमार उर्फ रिकू अग्रहरी निवासी नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 38 वर्ष ।
  9. अरूण अग्रहरी पुत्र विजय अग्रहरी निवासी नारायनपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 25 वर्ष ।
    विवरण बरामदगी—
    • 07 अदद बैटरी (12 वोल्ट), कॉपर प्लेट ( वजन करीब 21 किलो 700 ग्राम ), 01 अदद लोहे का सम्बल, 01 अदद छेनी, 01 अदद हथोड़ी, 01 पल्लास, 02 अदद पेचकस, 01 अदद कटर बरामद किया गया ।
    • चोरी के सामानों की बिक्री से प्राप्त 4350 रू0 व 04 अदद मोबाइल फोन ।
    पंजीकृत अभियोग –
    मु0अ0सं0-07/2024 धारा 457,380,411,413,414 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
    आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0- 221/2023 धारा 380 भादवि थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर ।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
    प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम ।
    उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह॔ प्रभारी एस.ओ.जी. मय पुलिस टीम ।
    उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
    डी.एफ.सी. निरीक्षक अखिलेश तिवारी मय रेलवे पुलिस टीम ।
    आर.पी.एफ. सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार दूबे मय पुलिस टीम ।
इसे भी पढ़े -  थाना गाजीपुर क्षेत्र में मदिरा दुकानों की सघन चेकिंग अभियान
Jamuna college
Aditya