magbo system

गदा सम्राट जोखू पहलवान ने 55 किलो वजनी गदा को एक हाथ से 20 बार फेर कर प्राप्त किया पहला स्थान

विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने विजेता पहलवानों को किया पुरस्कृत

मिर्जामुराद। बेनीपुर गांव स्थित गंगा नहर के किनारे रविवार को अपराह्न में आयोजित विशाल जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता में मिर्जापुर, चंदौली ,बनारस इत्यादि जिला के विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने गदा दंगल में भाग लिया। इस गदा जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता में सबलपुर अखाड़े के 65 वर्षीय गदा सम्राट जोखू पहलवान ने 55 किलो वजन की गदा को एक हाथ से 20 हाथ फेर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सबलपुर अखाड़े के ही सुरेंद्र पहलवान ने 55 किलो वजन की गदा को दोनों हाथ से 35 बार फेर कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा उक्त गदा को बेनीपुर अखाड़े के पंडित मोहित पहलवान ने 20 हाथ फेर कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।गदा जोड़ी प्रतियोगिता में नागेपुर अखाड़ा के पहलवान संजय पटेल ने 30 किलो वजन की जोड़ी को दोनों हाथ से 11 हाथ फेर कर प्रथम स्थान पर तथा बनारस के फिदा हुसैन अखाड़े के पहलवान हाफिक ने उक्त जोड़ी को 6 हाथ फेर कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ-साथ गदा प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने भी भाग लिया जो आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री शालिनी यादव तथा समाजसेवी मोहम्मद अकरम ने संयुक्त रूप से विजेता पहलवानों को माला पहनाकर उनको मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान ग्राम प्रधान उमेश पटेल, सभाजीत यादव, पहलवान विनय यादव, नंदू पहलवान, डॉक्टर दीनानाथ ,बसंत लाल यादव ,बुद्ध पहलवान, मुरारी यादव,प्रदीप पाल, शमशेर राजभर ,जयराम यादव,फौदार भगत, संजय राजभर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे