किनारे स्थित नालियों के पट जाने से हुआ जल भराव, दुकानदारों एवं राहगीरों का निकलना हुआ दुश्वार
जल भराव के चलते छोटे बड़े भारी वाहनों के पलटने से बड़ी दुर्घटना की बनी आशंका
बताते चलें कि बारिश ने सुलतानपुर जिले की पोल खोल दी है,शहर से अमहट स्थित नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला गभडिया संपर्क मार्ग जल भराव के चलते अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ! जेल मोड़ रोड पर अत्यधिक जल भराव के चलते हालात यह है कि स्थानीय लोगों साथ साथ दुकानदारों का निकलना भी दुश्वार हो गया है ! जबकि यह मार्ग लखनऊ और अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग है लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते हालत दयनीय बनी हुई है ! किनारे बनी नालियां पट जाने के कारण बरसात का सारा पानी मार्ग पर ही जमा हो जाता है जिससे वह स्थान धीरे-धीरे गड्ढों में तब्दील हो जाता है ! बाद में जल भराव के चलते छोटे बड़े भारी वाहनों के पलटने का भी अंदेशा बना रहता है ! जल भराव एवं मार्ग की दयनीय स्थिति के कारण बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है ! कई बार शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है ! स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल भराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलाए जाने की मांग की है !
सुल्तानपुर से संतोष पाण्डेय की रिपोर्ट!