RS Shivmurti

शहर से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला गभडिया जेल रोड मार्ग बना तालाब जिम्मेदार बेखबर

खबर को शेयर करे

किनारे स्थित नालियों के पट जाने से हुआ जल भराव, दुकानदारों एवं राहगीरों का निकलना हुआ दुश्वार

RS Shivmurti

जल भराव के चलते छोटे बड़े भारी वाहनों के पलटने से बड़ी दुर्घटना की बनी आशंका

बताते चलें कि बारिश ने सुलतानपुर जिले की पोल खोल दी है,शहर से अमहट स्थित नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला गभडिया संपर्क मार्ग जल भराव के चलते अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ! जेल मोड़ रोड पर अत्यधिक जल भराव के चलते हालात यह है कि स्थानीय लोगों साथ साथ दुकानदारों का निकलना भी दुश्वार हो गया है ! जबकि यह मार्ग लखनऊ और अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग है लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते हालत दयनीय बनी हुई है ! किनारे बनी नालियां पट जाने के कारण बरसात का सारा पानी मार्ग पर ही जमा हो जाता है जिससे वह स्थान धीरे-धीरे गड्ढों में तब्दील हो जाता है ! बाद में जल भराव के चलते छोटे बड़े भारी वाहनों के पलटने का भी अंदेशा बना रहता है ! जल भराव एवं मार्ग की दयनीय स्थिति के कारण बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है ! कई बार शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है ! स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल भराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलाए जाने की मांग की है !

सुल्तानपुर से संतोष पाण्डेय की रिपोर्ट!

इसे भी पढ़े -  ‘अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डटल रहे…’ मार्कंडेय महोत्सव के दूसरे दिन निरहुआ ने बांधा समा, गंगा-गोमती के संगम पर मैथिली ठाकुर ने बहाई सुरों की गंगा
Jamuna college
Aditya