RS Shivmurti

चंदौली में भीषण सड़क हादसा: फिल्मी स्टाइल में चार गाड़ियों की टक्कर, 10 श्रद्धालु घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली: जनपद चंदौली से एक और सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु बड़ा हादसे का शिकार हो गए। शुक्रवार रात को सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला जियो पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे पर चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

RS Shivmurti

जानकारी के अनुसार, एक श्रद्धालुओं से भरी बस बिहार की तरफ जा रही थी, तभी कटसिला जिओ पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर दे मारी। ट्रक के पीछे आ रही इनोवा कार भी ट्रक से टकरा गई, और इसके बाद एक अन्य ट्रक ने इनोवा को टक्कर मार दी। इस फिल्मी स्टाइल की टक्कर में बस और इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में बस में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए। घायल श्रद्धालुओं की पहचान रमैया (62), चन्ना रमैया (50), नार लक्ष्मा (50), लक्ष्मा (55), अंजना रमैया (50), अनसुइया (70), जेबी सुषमा (75), लक्ष्मी नारायण अम्मा (65), और शुम्भा लक्ष्मा (65) के रूप में की गई है। इनमें से लक्ष्मा (55) की हालत गंभीर थी, जिसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे क्रेन के जरिए हटाया गया और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया गया।

इसे भी पढ़े -  चंदौली पुलिस ने गौवंश तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज

चिकित्सक डॉ. अजय कुमार सिंह के अनुसार, हादसे में घायल 10 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जबकि बाकी का इलाज जारी है।

Jamuna college
Aditya