वाराणसी -किशोरी को अगवा करने के आरोपित बक्सर के बिलौटी निवासी पंचम पांडेय के शौचालय में फंदे से लटक कर जान देने के मामले में दो दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिए गए हैं। इसमें सब-इंस्पेक्टर गौरव कुमार मिश्रा, आयुष कुमार पांडेय, मुख्य आरक्षी ब्रिज बिहारी ओझा, सिंधु गोड शामिल हैं। बिहार पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कैंट थाने की पुलिस पक्की बाजार निवासी अगवा किशोरी को बरामद करने के लिए गत शुक्रवार को बक्सर (बिहार) गई थी। वहां बक्सर निवासी आरोपित पंचम पांडेय पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। उसकी निशानदेही पर अगवा किशोरी भी किशोरी अगवा करने का आरोपित शौचालय में झूल गया था फंदे पर बिहार में दर्ज है केस, आरोपित की निशानदेही पर हुई थी बरामदगी साक्षात्कार कानून का होता है। पुलिस दोनों को लेकर शुक्रवार को ही वाराणसी लौट रही थी, रास्ते में पंचम पांडेय ने शौच बात कही। पुलिसकर्मियों ने कैमूर स्थित शुकुल पिपरा गांव के समीप उसे शौचालय जाने दिया। पंचम ने शौचालय का दरवाजा बंद कर गमछे का फंदा बनाकर झूल गया। देर तक शौचालय से बाहर नहीं निकलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर पंचम मृत पड़ा था। वरुणा जोन के एक अधिकारी ने पुलिसकर्मियों के निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।