
हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस आयुक्त ने दाखिल किया शपथ पत्र, अब तक की जांच रिपोर्ट भी पेश
वाराणसी के भेलूपुर थाने में दर्ज बहुचर्चित नीट प्रतियोगी छात्र नितेश मिश्रा हत्याकांड की जांच को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनंजय मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ल को शामिल किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मामले में अब तक की जांच रिपोर्ट पेश करते हुए निष्पक्षता से जांच करने का शपथ पत्र दाखिल किया है। हाईकोर्ट ने पुलिस आयुक्त को 27 नवंबर तक अपनी हस्ताक्षरित रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
घटना का विवरण
प्रतापगढ़ जिले के शेषपुर अठगवा गांव निवासी नितेश मिश्रा वाराणसी के सुंदरपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। 12 जुलाई 2022 को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा रवींद्र मिश्रा की शिकायत पर भेलूपुर थाने में 11 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।
हालांकि तत्कालीन विवेचक ने आरोपियों से साठगांठ कर 18 दिनों में फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर दी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने सीजेएम कोर्ट में तीन बार प्रोटेस्ट दाखिल किया, जिससे हर बार फाइनल रिपोर्ट खारिज कर नई जांच के आदेश दिए गए।
हाईकोर्ट का हस्तक्षेप
पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्रा और डॉ. गौतम चौधरी की खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया। इसके बाद चार सदस्यीय टीम का गठन कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी।