बड़ागांव- 15 जनवरी -बड़ागांव पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जुआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से मालफड़ के 9640 रुपये ,जमा तलाशी के रुपये सहित कुल 10,075 रुपये नकद तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को की गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना बड़ागांव प्रभारी प्रवीण सिंह अपने पुलिस टीम के साथ प्राचीन शिव मंदिर शौभनाथ बाबा, रतनपुर के चबूतरे पर छापेमारी कर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरेश कनोजिया (45 वर्ष), जनम पटेल (38 वर्ष), धर्मेन्द्र कुमार सिंह (43 वर्ष) और अमित कुमार (48 वर्ष) शामिल हैं। सभी अभियुक्त थाना बड़ागांव क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
