बाराबंकी पुलिस की बड़ी सफलता
स्वाट, सर्विलांस और थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल/डीजल भरवाकर बिना भुगतान किए फरार होने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने विभिन्न पेट्रोल पंपों से धोखाधड़ी कर 97,270 रुपये का पेट्रोल/डीजल लूटा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अनुराग वर्मा, शिवा पांडे, अनुज पाल और शिवम गौतम शामिल हैं। इनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो (UP 32 GU 9532), एक ड्रम, एक गैलन, तीन अवैध तमंचे, तीन कारतूस और 10,000 रुपये नकद बरामद हुए। तीन अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी अन्य साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप कर्मियों को बातों में उलझाकर भुगतान किए बिना भाग जाते थे और सस्ते दामों पर पेट्रोल/डीजल बेचते थे। दो साथी पहले ही जेल में बंद हैं और एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
बरामदगी:
- 1 ड्रम, 1 गैलन
- 3 अवैध तमंचे और कारतूस
- 1 स्कॉर्पियो वाहन
- 10,000 रुपये नकद
पुलिस टीम:
- स्वाट टीम: प्रभारी अजय सिंह सहित 12 सदस्य
- सर्विलांस टीम: प्रभारी बृजेश कुमार यादव सहित 10 सदस्य
- थाना देवा टीम: प्रभारी गरिमा पंत सहित 9 सदस्य
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।