शिवपुर, उत्तर प्रदेश।
आज शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के सलारपुर स्थित अर्चना उपवन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग द्वारा लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से विधानसभा के सभी वार्डों में यह परियोजनाएं संचालित होंगी।
इस कार्यक्रम में मंत्री जी के प्रतिनिधि संजय सिंह के साथ पार्षद हनुमान प्रसाद सोनकर, अनिल सोनकर, मंजू कनौजिया, ज्ञानचंद पटेल, दीपक गुप्ता (दीपू महाराज), नवीन मिश्रा, राजन मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, कमलेश मौर्य, प्रकाश राजभर, दासु राजभर और कैलाशपति मौर्य सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री ने इन विकास योजनाओं को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सभी से इन परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन में सहयोग की अपील की।