RS Shivmurti

वाराणसी में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 12 दिसंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की उपस्थिति में मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, रविंद्र जायसवाल द्वारा कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।

RS Shivmurti

इन कार्यों में पुलिस लाइन परिसर के लिंक मार्गों के सुदृढ़ीकरण और आरसीसी नालियों के निर्माण (लागत: ₹191.55 लाख), शिवपुर आवासीय योजना के एमआईजी फ्लैटों के पीछे सर्विस लेन पर स्टेडियम रोड की पटरियों और पार्क रोड पर 450 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने और पुरानी टाइल्स के पुनर्स्थापन (लागत: ₹43.71 लाख), गौतम गार्डन कॉलोनी शिवपुर बाईपास पर सड़क निर्माण (लागत: ₹5.36 लाख) का शिलान्यास शामिल है।

इसके साथ ही, वीडीए कॉलोनी शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम के पास दो पार्कों के जीर्णोद्धार (लागत: ₹9.69 लाख) का लोकार्पण भी किया गया।

इस अवसर पर अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा और सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृत नत्थू राजभर के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर परिजनों को दी सांत्वना
Jamuna college
Aditya