magbo system

वाराणसी विकास प्राधिकरण के विभिन्य विकास खण्डों में मोडल सामुदायिक भवन/बरात धर के निर्माण कार्य का शिलान्यास

दिनांक 15/02/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलिकत गर्ग के निर्देशानुसार ग्राम ठठरा में मोडल सामुदायिक भवन/बरात धर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मनोनीत सदस्य माननीय श्री नील रतन पटेल निलू जी के प्रतिनिधि आदिति सिंह पटेल द्वारा किया। इस परियोजना की लागत लगभग 275.58 लाख रुपये है।

प्रतिनिधि आदिति सिंह पटेल द्वारा सामुदायिक भवन/बरात धर वाराणसी के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं, और इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता अरविन्द्र शर्मा व अवर अभियन्ता संजय गुप्ता व ठठरा के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे