रामलीला भूमि पर अवैध भूसा मंडी लगाए जाने पर किला प्रशासन ने थाने में दिया तहरीर

खबर को शेयर करे

रामनगर (वाराणसी) । रामनगर किला के सुरक्षा अधिकारी कैप्टन राजेश शर्मा ने रामनगर थाना कमिश्नरेट वाराणसी को लिखित रूप से तहरीर देकर रामनगर थाना क्षेत्र के ऑल इंडिया काशीराज ट्रस्ट की जमीन पंचवटी रामलीला मैदान में अवैध रूप से चल रही भूसा मंडी तथा गाड़ियों की पार्किंग किये जाने पर आपत्ति जताते हुए वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र रामनगर थाना में दिया और साथ ही स्पष्ट किया ऑल इंडिया काशीराज ट्रस्ट कि इस भूमि पर विश्व प्रसिद्ध रामलीला होती है। इस पर पूर्व में भी कभी भी किसी को व्यावसायिक उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई है। आपको बताते चलें कि इस रामलीला भूमि पर मंडी संचालक द्वारा भूसे की ट्रैक्टर खड़ी कर उनसे पार्किंग शुल्क वसूले जाने का मामला प्रकाश में आने पर दुर्ग प्रशासन के होश उड़ गए। आनन फानंन में दुर्ग प्रशासन ने रामलीला भूमि पर से व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है ।उधर रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच पड़ताल कर रामलीला भूमि से अतिक्रमण को खाली कराया जाएगा बताया जाता है कि दो सप्ताह पूर्व किले के सुरक्षा अधिकारी कैप्टन राजेश शर्मा ने स्वयं पंचवटी जाकर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी भी दी थी। प्रार्थना पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया की रामलीला भूमि पर या काशीराज ट्रस्ट की किसी भी जमीन पर भूसा मंडी लगाने का कोई अनुमति नहीं दिया गया है। किला प्रशासन की ओर से तहरीर दिए जाने के बाद रामनगर पुलिस हरकत में आ गई है। पंचवटी स्थित रामलीला भूमि पर चल रहे अवैध भूसा मंडी एवं वाहन पार्किंग को हटाने की तैयारी में लग गई है।

इसे भी पढ़े -  आशापुर चौराहे पर धरना दूसरे दिन भी जारी, शांति का संदेश देने पर जोर