
कफ सिरप मामले में आरोपित व्यक्ति के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद उठे सवालों पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक विरोधी पत्रकारों को भटका कर उनके खिलाफ गलत बातें फैला रहे हैं।

सिंह ने आरोप लगाया कि चूंकि मामला काशी और वाराणसी से जुड़ा है, इसलिए कांग्रेस सहित कुछ दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार पहले ही कई एजेंसियों के जरिए जांच करवा रही है और सच जल्द सामने आएगा।
उन्होंने इसे अंतरराज्यीय मुद्दा बताते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच कराने की अपील की। सिंह का कहना है कि इससे असली दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी और फैलाई जा रही गलत खबरों पर रोक लगेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं ताकि राज्य सरकार की छवि खराब करने वालों का सच सामने आ सके।