राजातालाब।बिरभानपुर स्थित अपने आवास पर मंगलवार को पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मराठा सेवा संघ एवं किसान संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी की जयंती 19फरवरी से संगठित किसान अंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती के जयंती 22 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर का किसान मेला एवं किसान सम्मेलन सहित विविध आयोजन को सफल बनाने हेतु रणनीति बनी।मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश काकड़े ने कहा कि चार दिवसीय कार्यक्रम के विविध आयोजन में विचारो के आदान – प्रदान एवं अनुकरणीय कार्यो के अनुसरण हेतु राष्ट्रीय “किसान मेला लगेगा” जिसमें भारत वर्ष के विविध विचारो, संस्कृतियो के मेल हेतु सम्मेलन में भी होगा।किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि कृषि प्रधान देश के किसानी पर गम्भीरतापूर्वक चिन्तन एवं मंथन कर किसानी के सम्मान एवं उत्थान हेतु सार्थक एवं वृहद रूप रेखा तैयार किया जायेगा।बैठक में मुख्य रूप से अविनाश काकड़े, किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना”, विजय नरायण वर्मा, अमलेश पटेल, मेवा पटेल, प्रेम शाह, उदय प्रताप पटेल, अवधेश प्रताप, विजय गुप्ता, संजय यादव , खटाई लाल शर्मा, रमेश यादव, अंशु उपाध्याय, बब्लू पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल थे ।