RS Shivmurti

“विदेशी पर्यटकों ने स्वच्छता के लिए किया जागरूक”

खबर को शेयर करे

” सदानीरा का दर्शन विदेशियों की प्राथमिकता है, इन्हें स्वच्छ रखें – नमामि गंगे की अपील “

RS Shivmurti

नमामि गंगे द्वारा दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में विदेशी पर्यटकों ने सक्रिय भागीदारी की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तख्तियाँ उठाईं। विदेशी पर्यटकों द्वारा स्वच्छता के लिए की जा रही जागरूकता को देखकर आम जनमानस ने भी स्वच्छता का संकल्प लिया। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्य चल रहे अभियान में अमेरिका से पधारे पर्यटकों ने स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया। अमेरिकी पर्यटक काशी के घाटों के अप्रतिम सौंदर्य को देखकर अभिभूत नजर आए। पर्यटकों ने नमामि गंगे के कार्यों की प्रशंसा भी की । गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा सनातनी संस्कृति की आत्मा हैं। विदेशों से आने वाले लाखों पर्यटक पुण्य सलीला सुरसरि सदानीरा का दर्शन करना और इनके तट पर निवास करना पसंद करते हैं । गंगा हमारी आस्था भी हैं और आजीविका भी । गंगा का संरक्षण करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक कर्तव्य है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, निधि अग्रवाल और अमेरिका से पधारे विदेशी पर्यटक उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़े -  काशी विद्यापीठ : प्रो. चतुर्भुजनाथ तिवारी को अर्पित की श्रद्धांजलि
Jamuna college
Aditya