ई०वी०एम० तथा वी०वी०पैट से संबंधित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु तहसील मुख्यालय पर 10 जनवरी से होगी ई०वी०एम० प्रदर्शन केंद्र की स्थापना

खबर को शेयर करे

जनसामान्य को किया जायेगा जागरूक

   वाराणसी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत ई०वी०एम० तथा वी०वी०पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु तहसील मुख्यालय पर ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्रों की 10 जनवरी, 2024 (बुधवार) से स्थापना करते हुए जनसामान्य को जागरूक करने के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को तहसील स्तर पर ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्रों की स्थापना करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
   उन्होने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील में प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना ऐसे स्थान पर की जाये, जहाँ पर जनसामान्य का आना-जाना अधिक संख्या में हो।ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना का तहसील स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें।ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र पर सुरक्षा कार्मिकों की तैनाती की जाये। ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र के प्रयोगार्थ ई०वी०एम० को प्रत्येक दिन तहसील में स्थापित किसी कक्ष में अस्थायी स्ट्रांग रूम बनाते हुए निकालने एवं प्रदर्शन समाप्ति के पश्चात् पुनः अस्थायी स्ट्रांग रूम में रखने का दायित्व सम्बन्धित तहसीलदार का होगा तथा इसका लेखा-जोखा सुरक्षित रखा जायेगा। ई०वी०एम० प्रदर्शन स्थल पर वी०वी०पैट को तेज रोशनी के सामने नहीं रखा जायेगा। ई०वी०एम० प्रदर्शन स्थल पर वी०वी०पैट को तेज रोशनी के सामने नहीं रखा जायेगा। ई०वी०एम० प्रदर्शन स्थल पर एक बैनर (2x4) का लगाया जायेगा जिसमें "ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट जागरूकता कार्यक्रम अंकित होगा। प्रतिदिन प्रदर्शन की समाप्ति के बाद सी०यू० के परिणाम को क्लीयर कर वी०वी०पैट पेपर स्लिप को

वी०वी०पैट ड्राप बाक्स से निकाल लिया जायेगा तथा उसे प्रतिदिन श्रेडिंग किया जायेगा तथा यह भी
सुनिश्चित किया जाये कि उक्त प्रक्रिया अगले दिन पुनः दोहरायी जायेगी। तहसील में स्थापित ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र पर तैनात कर्मचारी द्वारा एक रजिस्टर तैयार किया जायेगा, जिसमें प्रतिदिन प्रतिभागियों का नाम, हस्ताक्षर रिकार्ड किये गये मतों की संख्या अंकित की जायेगी। प्रदर्शन हेतु ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को सम्बन्धित तहसील के तहसीलदार द्वारा पहड़िया मण्डी स्थित अस्थायी वेयर हाउस से प्रभारी अधिकारी ई०वी०एम०/जिला पंचायत राज अधिकारी से 10 जनवरी, 2024 को प्रातः 10.00 बजे प्राप्त करायी जायेगी। प्रदर्शन हेतु ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के परिवहन में जी.पी.एस. युक्त वाहन का प्रयोग किया जायेगा तथा वाहन की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जायेगी।
उन्होने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि दिनांक 10 जनवरी, 2024 को प्रातः 10.00 बजे प्रदर्शन हेतु ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट प्राप्त करने हेतु तहसीलदार स्वयं उपस्थित होकर 02 बैलेट यूनिट 02 कन्ट्रोल यूनिट तथा 02 वी०वी०पैट पहड़िया मण्डी स्थित अस्थायी वेयर हाउस से प्रभारी अधिकारी ई०वी०एम० से प्राप्त करते उक्त दिये गये निर्देशों तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत (SoP) एस०ओ०पी० का कड़ाई के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़े -  प्रयागराज - यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी ख़बर
Shiv murti
Shiv murti