कोहरे का कहर: वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर आठ वाहनों की भिड़ंत

खबर को शेयर करे

भदोही जिले में घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे-19 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। गोपीगंज कोतवाली इलाके में शनिवार सुबह भीषण कोहरे के कारण आठ वाहन एक-एक कर आपस में टकरा गए। इसमें दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद पीछे से आ रही कार, मैजिक गाड़ी और अन्य ट्रक भी खड़े वाहनों से टकरा गए।

घटना के कारण सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, सभी वाहन चालकों की जान बच गई, और उन्हें मामूली चोटें आईं। हादसे की लाइव तस्वीरों में वाहनों के बीच हुए इस भीषण टकराव को देखा जा सकता है।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन प्रशासन ने जल्द ही मार्ग को साफ कर आवागमन शुरू कराया।

रिपोर्ट-राकेश सिंह

इसे भी पढ़े -  ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की