
धानापुर l गंगा के किनारे बसे बसे गाँवो में बाढ़ का कहर पीछा नहीं छोड़ रहा है l चारो तरफ सिवान जलमग्न हो चूका है जिससे बाढ़ पीड़ितों की दुस्वारिया बढ़ गयी है तो दूसरी तरफ गावों की तरफ जंगली जीव जंतुओ एंव बिषैले साँपो का झुड भी लोगो में दहशत पैदा कर रहे है l
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ ग्रस्त गावों के सिवान में पानी से बचने के लिए खेतो में डूब चुकी फसलों, पेड़ पौधोंएवं उची जगह पर गांव के आस पास जान बचाने के लिए बिषैले सांप, बिच्छू, गोह, आदि जंगली जानवर इधर उधर दिखाई दी रहे है जिससे लोगो में भय औऱ दहशत बढ़ गयी है l
दीया रामपुर गांव में बाढ़ के चलते कई साँपो के झुंड देखे गए जिससे लोग रात में शौच आदि के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है l इसी तरह गड्डोंचक, बंधवापर, सहेपुर, पसहता , बुधपुर, नौघरा आदि गांव के लोग दहशत में है लोग पशुओ के चारे व भोजन के लिए तरस जा रहे है l ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ आने के दो दिनबाद भी आम जनता तक प्रशासन द्वारा समुचित मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करा पाई है l केवल बाढ़ राहत चौकियो पर गिने चुने लोगो को लाभ मिल पा रहा है l जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है l

