पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एफ,एल,एन शिक्षक प्रशिक्षण शुरू,दो दो बैच में शिक्षकों को दी जाएगी प्रशिक्षण

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र सेवापुरी में निपुण भारत के अंतर्गत पांच दिवसीय एफ,एल,एन शिक्षक प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी सजंय कुमार यादव के देखरेख में संचालित की जा रही है।जो वही वर्तमान समय में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण गतिमान है जिसमे 50-50 के दो बैच के प्रतिभागी शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर प्रशिछित किया जा जा रहा है।
ये प्रशिक्षण मुख्य रूप से कक्षा-1तथा 2 के निपुण लक्ष्य में हुए संशोधन तथा कक्षा -3 में वर्तमान सत्र 2025-26 से लागू NCERT पैटर्न पर आधारित नवीन पाठ्यपुस्तक(हिंदी-वीणा 1) (गणित-गणित मेला)(अंग्रेजी-संतूर)के प्रभावी प्रयोग,संदर्शिका तथा कार्यापुस्तिका के उपयोग प्रिंट रिच सामग्री,गणित किट एवं नवीन शिक्षण विधियों पर दिनांक 28/7/2025 जुलाई से प्रशिक्षण चल रहा है।

इस प्रशिक्षण में कार्यक्रम सन्दर्भदाता के रूप में डॉ शिव कुमार मिश्र,डॉ आलोक त्रिपाठी,संजय कुमार गिरी,शशि प्रकाश राय एवं ए आर पी राकेश विन्द,शैक्षणिक सहयोगी संस्था( LLF )से विशेषज्ञ के रुप मे विनीत अग्रवाल जी अपनी सेवा दे रहे हैं।

जहां उक्त प्रशिक्षण सेवापुरी के खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

इसे भी पढ़े -  आदर्श शिक्षक भाई जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकता- विनोद राय उप शिक्षा निदेशक
Shiv murti